राजगढ़ तहसील के निजी विद्यालयों के संगठन स्वयं सेवी शिक्षा विकास समिति के द्वारा शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर राजगढ़ तहसील के 51 उत्तम शिक्षकों को सम्मानित किया गया।समिति अध्यक्ष डॉ. दीपचन्द साहु व समिति के मंत्री डॉ. राजेन्द्र सिंह शेखावत ने पधारे हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए समिति का संक्षिप्त परिचय सदन के समक्ष रखा व समिति द्वारा किए कार्य से अवगत कराया।