केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा के लिए तीन सदस्यीय राष्ट्रीय स्तरीय मॉनिटर टीम ने सोमवार को करौं प्रखंड की टेकरा, सिरसा और बदिया पंचायतों का निरीक्षण किया। टीम ने टेकरा पंचायत के कल्होर, ऊपर बिलरिया और मांझियाना गांवों में मनरेगा, पीएम आवास, पेंशन, ग्रामीण सिंचाई और अन्य योजनाओं की जांच की। इस दौरान बीडीओ और प्रखंड स्टाफ भी मौजूद रहे।