जलझूलनी एकादशी पर बुधवार को मन्दिर श्री राधामोहन जी एवं श्री सीताराम जी की डोल यात्रा दुर्गापुरा में निकाली गई। इस दौरान मन्दिर से बैंड बाजे एवं अनेक झाकियों के साथ दुर्गापुरा बाजार, डालडा फैक्ट्री रोड, दुर्गा विहार, कुम्हारों का मोहल्ला, राजपूतों का मोहल्ला, ग्रीन नगर श्रीजी नगर, रॉयल ऑर्किड होटल होते हुए टंकी वाले हनुमान जी के मन्दिर में मेले में पहुचे.