सुंदरनगर के युवा नेता एवं अधिवक्ता पंडित अरुण प्रकाश आर्य ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे nhai को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि फोरलेन सड़क पर डैहर से मंडी तक चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाने का अभियान जनता को बेवजह तंग करने वाला है। बिना निशानदेही और बिना row की स्पष्ट जानकारी दिए ही दुकानों, होटलों व घरों के रास्तों के आगे मशीनरी लगाकर खोदना बिल्कुल गलत बात है।