सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज एक लड़के को बीते शुक्रवार को रील बनाना महंगा पड़ गया। इस मामले मेंभाजपाइयों ने मुकदमा दर्ज कराया।ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शामिल एक फेसबुक क्रिएटर हामिद अली नाम के लड़के ने एआईएमआई एम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी का एक डायलॉग अपने वीडियो के साथ 15 मिनट के लिए पुलिस हटाने वाला रील अपने आईडी पर पोस्ट करने के बाद तेजी से वायरल हो गया।