रानीपट्टी गांव में 12 सितंबर को दिन के 3 बजे सरक किनारे घास काट रही कंचन देवी को रानीपट्टी गांव के एक पक्ष के 4 लोगों ने जमकर मारपीट कर जख्मी किया ,परिजन बेहोशी के हालत में मधेपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने कंचन देवी का चिकित्सा किया और बताया कि जख्मी कंचन देवी खतरे से बाहर है,फिलहाल चिकित्सा की जा रही है।