दनियावां। शाहजहांपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के परसन बिगहा गांव से एक किशोरी को भगा ले जाने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी परसन बिगहा गांव का ही शनि कुमार है। विदित हो कि पिछले महीना ही उसपर किशारी को भगा ले जाने का आरोप लगा था। शाहजहांपुर थाने मेें केस दर्ज होते ही किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया था। लेकिन आरोपी फरार हो गया था ।