इंदौर के चार दोस्तों की कार गुरुवार दोपहर 1:30 बजे शाजापुर के रोज़वास टोल प्लाजा पर हादसे का शिकार हो गई। कार में सवार ऋषभ, सचिन, देव और आशीष नलखेड़ा स्थित बगलामुखी माता मंदिर के दर्शन कर इंदौर लौट रहे थे। अचानक कार का ब्रेक फेल हो गया। अनियंत्रित कार टोल प्लाजा के पास बने डिवाइडर से टकरा गई।