मडावरा में गुरुवार को शाम 6 बजे हाई वोल्टेज विद्युत करेन्ट की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि महिला जब अपने खेत से घास काटकर घर ला रही थी कि तभी हाई वोल्टेज विद्युत करेन्ट की चपेट में आ गयी और अचेत हो गयी। परिजनों के द्वारा महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मडावरा लाया गया जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।