हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के LN पब्लिक स्कूल में PET की परीक्षा देने आ रही स्कूटी सवार अभ्यर्थियों की स्कूटी रास्ते में खराब हो गई। मौके पर गस्त कर रहे थाना देहात प्रभारी विजय कुमार गुप्ता की नजर दोनों अभ्यार्थियों पर पड़ी जिसके बाद में मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों छात्रों को थाने की गाड़ी से तुरंत परीक्षा केंद्र भेजा और स्कूटी को दुरुस्त कराया।