मंगलवार को पंजाब केसरी समूह के संस्थापक और निर्भीक पत्रकार लाला जगत नारायण की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। दोपहर करीब दो बजे शुरू हुए शिविर में 11 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। वहीं 20 से अधिक बार रक्तदान करने वाले नियमित दाताओं को प्रशस्ति पत्र और मैडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने रक्तदान को महादान बताया।