चंडी थाना क्षेत्र के कांधुपिपर गांव में दहेज हत्या मामले में गिरफ्तार सास ससुर को गुरुवार की दोपहर दो बजे न्यायालय में पेश किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दहेज हत्या कांड के मामले में कांधुपिपर गांव से मृतका के ससुर रामाशीष प्रसाद व सास मीणा देवी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।