देसूरी मे बुधवार सुबह 6 बजे दिल का दौरा पड़ने पर अचानक बस चालक की मौत हो गई जोकि इंदौर से जोधपुर जाने वाली जैन ट्रैवल के बस चालक चारभुजा से देसूरी की ओर आ रहा था, इस दौरान अचानक तबियत खराब होने पर यात्रियों व परिचालक ने देसूरी अस्पताल लेकर आये, जहा डॉक्टर ने चालक सतीश राव आयु 36 वर्ष को मृत घोषित किया ।डॉक्टर्स ने साइलेंट अटैक के कारण मौत की आशंका जताई है।