राजसमंद के बडी मोरवड़ गांव में जल झूलनी यात्रा में आ रही परेशानी को किया गया दूर, ग्रामीणों ने लीं राहत की सांस। राजसमंद जिले के पिपलांत्री ग्राम पंचायत के बड़ी मोरवड़ गांव में जल झूलनी एकादशी के अवसर पर ठाकुर जी को तालाब तक ले जाने वाले मार्ग की खराब हालत से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। रास्ते में जगह-जगह पत्थर और गड्ढे होने।