शहर के चर्चित होटल कारोबारी दीपक सचदेवा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। कांग्रेस नेता मकूल खान पुत्र सुन्नू खान ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी निजी जमीन पर जबरन कब्जे की कोशिश की गई। मकूल खान का आरोप है कि हमीरपुर डेरा पर उनकी लगभग 25 बीघा जमीन पर दीपक सचदेवा सहित अजमेर सिंह कमरिया व कुछ अन्य लोगों द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा कियाा जा रहा है.