सिंघिया प्रखंड अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत में खेल के मैदान का उद्घाटन BDO विवेक रंजन, मुखिया रीता देवी, अंचलाधिकारी सरिता रानी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया, मौके पर PO डॉ प्रेम कुमार लाल, जेई अरुण कुमार, सहित कई। नहीं खेल मैदान के उद्घाटन से पंचायत के खिलाड़ियों में उत्साह प्रेक्टिस करने में होगी सुविधा।