भैंसियाछाना ब्लाक के पतलचौरा गांव में ग्रामीणों ने बैठक की। कनारीछीना बिनूक पतलचौरा सड़क मार्ग निर्माण कार्य अधर में लटकने और कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण बंद होने पर आक्रोश जताया। रीठागाड़ दगड़ियों संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी ने कहा कि लंबे समय से पतलचौरा समेत आसपास के गांव मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं।