हर घर जल पहुंचाने के दावों के बीच जशपुर में नल-जल योजना की पोल खुलती नजर आ रही है। हालात ऐसे हैं कि कई घरों में एक नहीं, तीन-तीन नल कनेक्शन लगाए गए हैं, लेकिन किसी से भी पानी नहीं आ रहा। शुक्रवार की शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने अब इस योजना में "ट्रिपल इंजन फार्मूला" लागू किया है — ताकि अगर एक नल फेल हो जाए, तो दूसरा काम करे, और दूसरा भी फे