मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के पास रखा वाटरकूलर में निकली छिपकली वीडियो हुआ वायरल आपको बतादे झांसी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के पास में रखा वाटरकूलर के पानी में मरी हुई छिपकली तैरती मिली। किसी जागरूक नागरिक ने इसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पीने का पानी है और उसमें छिपकली पड़ी हुई है।