ग्राम पंचायत धमारिया के सिपाईदुवाली में 4 फलियों तक जाने वाले मार्ग की मांग ग्रामीण वर्षों से कर रहे हैं, लेकिन सरकार अब तक पूरी नहीं कर पाई। अब थक हारकर ग्रामीण स्वयं एकजुट होकर नाले में रोड बनाने के लिए श्रमदान कर रहे हैं। श्रमदान में काम कर थक जाने के बाद चंदा एकत्र कर जेसीबी मशीन से मार्ग बनवा रहे हैं ताकि बाइक व छोटे वाहन फलिये तक पहुँच सके।