बुधवार को 4 बजे ग्रामसभा बैसार के निवासियों ने विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि 2015 से अब तक निर्वाचित ग्राम प्रधान ने विकास खंड धानी के सचिव और जूनियर इंजीनियर की मिलीभगत से कागजी कार्यवाही तो पूरी की, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हुआ।