गुरुवार को एबीवीपी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व वर्तमान प्रांत मीडिया संयोजक विवेक पुजारी, जिला संयोजक नीरज सक्टा और छात्र संघ रितिक ढेक के नेतृत्व में छात्र 14 वें दिन भी धरने पर बैठे रहे। उन्होंने दोपहर दो बजे कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता को ज्ञापन देकर कहा कि बीए में पांच सौ सीट, पीजी में 120 आदि की मांग है।