छपिया के नगरा बुजुर्ग गांव में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया। अवधेश तिवारी ने आरोप लगाया कि विपक्षी विवेक, विशाल, दिनेश और चंदा तिवारी ने उन्हें गाली-गलौज कर लाठी-डंडों से पीटा। शोर सुनकर बचाने आई उनकी पुत्री कीर्ति तिवारी को भी मारा-पीटा गया, जिससे दोनों घायल हो गए। बुधवार 5 बजे SO ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच किया जा रहा है।