TSS इंटरनेशनल स्कूल में CBSE के तत्वावधान में चल रही 4 दिवसीय बेस्ट जॉन हैंडबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए।बैठे छात्र-छात्राओं ने तालियों और नारों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।अंडर-14 वर्ग में स्वामी केशवानंद कॉन्वेंट व श्री जैन युवक मंडल,अंडर-17 में मुस्कान पब्लिक और अंडर-19 में आर्मी पब्लिक स्कूल विजयी रहे और कल होगा फाइनल मैच।