कस्बा गभाना में गैस एजेंसी रोड स्थित एक कोचिंग सेंटर के बाहर खड़ी छात्र की बाइक को चोर उड़ा ले गए। थाना चंडौस के गांव पहावटी निवासी कुनाल पुत्र बनी सिंह शुक्रवार को सुबह नौ बजे अपनी बाइक से पढ़ाई के लिए कोचिंग सेंटर आए थे। उन्होंने बाइक को सेंटर के बाहर सड़क पर खड़ा किया और क्लास में चले गए। दोपहर में 12 बजे वापस लौटने पर उनकी बाइक वहां से गायब मिली।