ज्वालामुखी के अंतर्गत पंचायत फकेड़ में भारी बारिश की वजह से पहाड़ी से दरक रहे मलवे के कारण आधा दर्जन घर खतरे की जद में आ गए हैं।लोगों का कहना है की पहाड़ी से लगातार दरकता मलवा सीधा उनके घरों और गौशालाओं पर गिर रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही के कारण यह खतरा पैदा हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।