कुशलगढ़ कस्बे में पुराने मकान की दीवार ढह जाने से मजदूर को पैर पर लगी चोट, जिसके बाद साथ में काम करने वाले मजदूरों ने एंबुलेंस को सूचना दी, साथ में आए काम करने वालों ने बताया कि विदेश पुत्र वागा निवासी निशनाट का उपचार करने के बाद उसे वार्ड में भर्ती कर लिया है।