मरका थाना क्षेत्र के मुंडवारा गांव की रहने वाली युवती पुष्पा देवी पुत्री फूलचंद उम्र करीब 18 वर्ष यह आज मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे अपने घर पर काम कर रही थी। तभी विद्युत लाइन कटी होने के कारण युवती पुष्पा देवी करेंट की चपेट पर आने से झुलस गई, जिसको परिजनों के द्वारा सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरो द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।