भिवानी जिला में जलभराव को लेकर जेजेपी ने लघु सचिवालय पर प्रदर्शन कर जल निकासी व मुआवजे की मांग उठाई है। जेजेपी का कहना है कि महिने बाद भी जल निकासी का कोई प्रबंध नहीं और सरकार ने जो मुआवजा घोषित किया है वो उंट के मुँह में जीरा है। भिवानी लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाज़ी करते ये जेजेपी नेता है।