बरही थाना क्षेत्र के ग्राम बुजबुजा में एक प्रौढ सीढी से गिरकर घायल हो गया परिजन बरही अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार भूरे सिंह पिता सेवा सिंह उम्र लगभग 50 साल बताया गया है कि शाम सीधी से उतर रहा था पैर फिसलने से गिरकर घायल हो गया उसके सर पर गंभीर चोट आ गई है परिजन बरही अस्पताल में भर्ती कराया है जिसका उपचार जारी है।