प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में एनडीए ने गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया। मधेपुरा में सुबह से ही बंद का असर देखने को मिला। एनडीए के घटक दलों के कार्यकर्ता पार्टी के झंडे-बैनर लेकर सड़कों पर उतरे और दुकानों तथा बाजारों को बंद कराने में जुट गए। सुबह आठ बजे कार्यकर्ता कॉलेज चौक पर एकत्रित हुए।