सोमवार के दोपहर करीब 4:00 योगापट्टी थाना परिसर में थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए लाइसेंस धारी बंदूकन का भौतिक सत्यापन थानाध्यक्ष अंचल के अधिकारियों के द्वारा किया गया योगापट्टी थाना अध्यक्ष अभिराम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में कुल 53 लाइसेंस धारी की संख्या है जिसमें से आज 20 लाइसेंस धारी के बंदूकन का सत्यापन किया गया है।