दिल्ली से जोधपुर आ रही बस में लोकल सवारी बिठाने को लेकर विवाद बढ़ गया। दूसरी बस के मालिक और उसके साथियों ने मिलकर बस ड्राइवर की पिटाई कर दी।जोधपुर के रातानाडा थाना क्षेत्र में बस ड्राइवर ने मामला दर्ज करवाया है।बस ड्राइवर रामपाल ने बताया-वह जैन ट्रेवल्स की बस में ड्राइवर है और पीपाड़ सिटी का रहने वाला है।शनिवार सुबह 11बजे मिली जानकारी कि पुलिस जांच कि शुरू।