बिजली कटौती से नाराज़ ग्रामीणों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया।रविवार की सुबह 11 बजे ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं ने बंगरा-टहरौली मुख्य मार्ग पर सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 4 -5 दिन से गाँव में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है।न तो बिजली के खंभे लगाए जा रहे हैं और न ही समय पर बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।