महेशपुर प्रखंड के बिरकिट्टी गांव निवासी जानिसार अख्तर के घर में शुक्रवार की रात दो कोबरा सांप को देख घर सहित गांव में हड़कंप मच गया. वही जानिसार अख्तर ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वनकर्मी असराफूल शेख मौके पर पहुंचकर घंटों कड़ी मशक्कत के बाद दोनों कोबरा को रेस्क्यू कर लिया गया. सांप मिलने के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है.