पूर्व मंत्री ने गौरी सरोबर स्थित आवास पर बयान दिया।दरअसल गुरुबार की रोज दोपहर करीब 2 बजे पूर्व मंत्री चौ राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि अगर में अवैध काम कर हूं।तो कार्रबाई करे।पुतला दहन से लग रहा है तो बात उन्हें चुभी है।नगर पालिका में पैसे लेकर भर्तियां की जा रही है।अगर खाद की समस्या है तो खाद की मांग करें सत्ता पक्ष के बिधायक है।