बीते दिनों कौंधियारा क्षेत्र के भभोखर गाँव में दबंगों द्वारा किसान की खड़ी धान की फसल में कीटनाशक दवा को डालकर फसल को नष्ट किया गया था। इसी क्रम में आज शनिवार दोपहर समय लगभग 1:00 बजे के आसपास अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा ने कौंधियारा में प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की है।