विद्यापतिनगर स्थित उप डाकघर में सोमवार रात अज्ञात चोरों ने चोरी की कोशिश की। चोरों ने मुख्य दरवाजे के तीन और स्टोर रूम के एक ताले को तोड़ा। अंदर घुसकर गोदरेज अलमारी का ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। काउंटर पर रखे कागजात भी खंगाले गए। डाकपाल जालंधर पंडित ने बताया कि अलमारी में कोई कैश नहीं था। सुबह डाकघर पहुंचने पर चोरी का पता चला।