नंदगंज थाना-क्षेत्र के सिसौड़ा गाँव में शुक्रवार की सुबह तार जोड़ने के दौरान 28 वर्षीय अजय खरवार पुत्र चंद्रभान की इन्वर्टर के करंट से झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद जहाँ परिजनों में कोहराम मच गया वहीं घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।