निंबाहेड़ा-मंगलवाड़ हाईवे पर जहां टोलटेक्स से सड़कें बेहतर होनी चाहिए, वहीं धीनवा और ढोरिया गांव के बाहर मुख्य मार्ग की हालत बेहद खराब है। सड़क पर बड़े-बड़े खड्डे बने हुए हैं, जिनसे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग ने अब तक न तो मिट्टी डलवाई है और न ही कोई मरम्मत कार्य किया है।