अज्ञात हमलावरों ने घर के अंदर घुसकर युवक की हत्या कर दी। युवक की पहचान सुभाष उर्फ भूरा (45) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से देहरादून का रहने बाला था और फिलहाल इंद्रपुरी कॉलोनी के डी ब्लॉक में अकेले रह रहा था। पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने सुभाष के गले पर धारदार हथियार से वार किया और मौके से फरार हो गए।