रेवाड़ी। शहर थाना प्रभारी ने सोमवार को वेंकट हॉल में डीजे संचालकों की बैठक बुलाई। इस दौरान सामाजिक आयोजनों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी ने साफ किया कि शहर में डीजे रात्रि 10 बजे तक ही बजाए जा सकते हैं। निर्धारित समय सीमा के बाद डीजे बजाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।