आमला तहसील के जमदेही मार्ग की नदी के पास 22 सितंबर कों 3 बजे करीब एक बुजुर्ग महिला बेहोश हालत में मिली है। परिजनों ने तत्काल निजी वाहन ने आमला अस्पताल पहुंचाया है।परिजनों ने बताया की रशिया बाई कड़वे जमदेही में बाजार लेने गई थी वही नदी के पास बेहोश हालत में मिली है। उसे गभीर हालत में आमला के अस्पताल में पहुंचाया है जहाँ डॉ.द्वारा उपचार कर भर्ती किया गया है।