बांसजोर में बुधवार रात्रि कर्मा पुजा धुमधाम, हर्षोल्लास के साथ श्रद्धा एवं उत्साह के साथ कर्मा पुजा कर्मा उपवास किए बहनों द्वारा किया गया तथा अपने अपने भाईयों के मंगलमय एवं दीर्घायु जीवन की कामना की, बृहस्पतिवार को सुबह कर्मा डाली एवं पुजन सामग्रियों को नाचते गाते विभिन्न जलाशयों में विसर्जित कर दिया गया।