कुशीनगर के कसया में ई-रिक्शा चालकों ने पुलिस और नगरपालिका पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। चालकों का कहना है कि उनसे जबरन पैसे वसूले जाते हैं, पार्किंग की व्यवस्था नहीं है और पुलिस चालान कर अपमानित करती है। समिति ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हड़ताल की जाएगी।