ऊना पुलिस ने धूम्रपान व अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। एसपी अमित यादव ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर 11 व्यक्तियों के चालान कर 1100 रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं अवैध खनन अधिनियम के तहत मैहतपुर व सदर ऊना क्षेत्र में दो वाहन जब्त कर चालान अदालत भेजे गए। एसपी ने कहा कि अभियान जारी रहेगा और किसी भी अवैध गतिविधि पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी।