आज गुरुवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे पिछोर नगर में एक मिसाल कायम करते हुए शेरू पठान को सड़क पर एक मोबाइल फोन और कुछ नगद रुपए मिले थे,उन्होंने बिना किसी लालच के उनके असली मालिक को वापस लौटा दिया। यह मोबाइल संकट मोचन पिछोर निवासी राजेंद्र जाटव पुत्र कैलाश जाटव का था,जो गलती से रास्ते में गिर गया था। मोबाइल और रुपए मिले,तो मालिक को सकुशल सौंप दिया।