त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना के बाद पहले दो घण्टों में जिले के आठों ब्लॉकों में कई ग्राम प्रधानों के नतीजे घोषित हो गए हैं और यह क्रम लगातार जारी है।भीमताल के ग्राम पांडेगांव भाकर से नवीन चन्द जीते,मलवाताल से लक्ष्मण सिंह गंगोला जीते,भीमताल ब्लॉक के डहरा ग्राम पंचायत से मनोज चनोतिया बने ग्राम प्रधान।पसतोला ग्राम सभा से खष्टी राघव