मनोज कुमार मंडावी ग्राम पोस्ट बुदेली तहसील नरहरपुर जिला कांकेर के द्वारा अपने फेसबुक अकाउंड से कलार समाज और साहू समाज को जाति सूचक अभद्रता अश्लील एवं अमर्यादित आपत्तिजनक पोस्ट किया जा रहा है। ऐसे पोस्ट करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हेतु बुधवार को क्षेत्र के कलार समाज और साहू समाज के द्वारा 12 बजे फरसगांव थाने में पहुंचकर शिकायत पत्र सौंपा है।