मध्यप्रदेश के जबलपुर में स्थित आयुध निर्माणी फैक्ट्री में सीबीआई का छापा पड़ा है। नागपुर से स्थानांतरित होकर आए डीजीएम दीपक लांबा से सीबीआई पूछताछ कर रही है। नागपुर के अंबाझरी स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री में डीजीएम रहते हुए दीपक लांबा पर चचेरे भाई की कम्पनी को टेंडर दिलाने का आरोप है। दीपक लांबा वर्तमान में आयुध निर्माणी जबलपुर में डीजीएम के पद पर पदस्थ हैं।